Boundary Construction at Madhubani Bus Stand Hindered by Encroachers बस स्टैंड के बाउंड्री निर्माण को लोगों ने जबरन रोका, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBoundary Construction at Madhubani Bus Stand Hindered by Encroachers

बस स्टैंड के बाउंड्री निर्माण को लोगों ने जबरन रोका

मधुबनी बस स्टैंड पर बाउंड्री निर्माण कार्य को पूर्व पार्षद और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रोक दिया गया। संवेदक और उनके कर्मचारियों को धमकाया गया और निर्माण सामग्री को जबरन कब्जा कर लिया गया। बिहार राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
बस स्टैंड के बाउंड्री निर्माण को लोगों ने जबरन रोका

मधुबनी, हिंदुस्तान टीम। सरकारी बस स्टैंड की जमीन पर बाउंड्री निर्माण करने वाले एजेंसी द्वारा बहाल संवेदक और उनके मानव बलों को अतिक्रमणकारी स्तर से डराया धमकाया जा रहा। 13 अप्रैल को जब बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पूर्व पार्षद और 25 से 30 की संख्या में अज्ञात लोगों के द्वारा कार्य को न केवल रोक दिया। बल्कि निर्माण सामग्री को भी जबरन कब्जा कर लिया। संवेदक और उनके मानव बलों के साथ गाली गलौज किया गया। कार्यस्थल पर भयावह स्थिति बनने से डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानन्द झा द्वारा सदर एसडीओ को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को मधुबनी बस स्टैंड को लेकर बताया है कि यह 22 एकड़ भूखंड पर अवस्थित है। पूर्व में उक्त भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। चाहरदीवारी निर्माण और वाहन ड्राइव टेस्टिंग ट्रैक निर्माण कार्य के लिए परिवहन निगम ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। राज्य के 17 बस स्टैंड के लिए 10 करोड़ 39 लाख 16 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें मधुबनी भी शामिल है। 7 करोड़ 79 लाख 37 हजार रूपये आरटीजीएस के माध्यम से निर्माण एजेंसी को ट्रांसपोर्ट मुख्यालय स्तर से हस्तांतरण पूर्ण किया जा चुका है। इसके उपरांत बस स्टैंड के संपूर्ण भूखंड में बाउंड्री और टेस्टिंग ट्रैक निर्माण के लिए एम एस ट्रेडिंग कॉरपोरेशन दरभंगा को आदेशित किया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकरानन्द झा ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राशासनिक कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ से अनुरोध किया है। ताकि सरकारी बस स्टैंड में बाउंड्रीवाल कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।