Nurse Negligence Leads to Newborn s Death in Garhwa Hospital एसएनसीयू में नवजात की मौत के मामले में दोनों जीएनएम पर हुई कार्रवाई, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsNurse Negligence Leads to Newborn s Death in Garhwa Hospital

एसएनसीयू में नवजात की मौत के मामले में दोनों जीएनएम पर हुई कार्रवाई

गढ़वा के सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके चलते एक नर्स को स्थानांतरित किया गया और दूसरी को कार्यमुक्त किया गया। नवजात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 18 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
एसएनसीयू में नवजात की मौत के मामले में दोनों जीएनएम पर हुई कार्रवाई

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात शिशु की मौत के मामले में वहां तैनात नर्सों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने एसएनसीयू में तैनात व आरोपित जीएनएम नीलू कुमारी को सदर अस्पताल से स्थानांतरिक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल भेज दिया गया है। वहीं आउटसोर्स से कार्यरत जीएनएम सीमा कुमारी को सदर अस्पताल के एसएनसीयू इकाई से कार्यमुक्त करते हुए सदर अस्पताल के ग्राउंड में अवस्थित वार्ड में ड्यूटी करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि गढ़वा थानांतर्गत तिलदाग गांव निवासी जाहिद खान की पत्नी बेबी खातून को 9 अप्रैल की दोपहर 12.26 बजे नार्मल डिलिवरी से बच्ची की जन्म हुई थी। उसके बाद चिकित्सक के परामर्श पर उसी दिन शाम तीन बजे सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। उसके परिजनों के अनुसार रविवार को दोपहर तीन बजे जब नवजात को देखने गए तो उसके हाथ और पैर से रक्त बहते देखा। तब ड्यूटी में उपस्थित नर्सों से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि किट लगाने के कारण उसके हाथ और पैर से रक्त बह रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्स ने उससे झूठ बोलकर वहां से हटा दिया। नर्सों की लापरवाही के कारण नवजात शिशु के हाथ टूट गए थे। सोमवार सुबह 7 बजे प्रसूता ने एसएनसीयू में जाकर शिशु को दूध पिलाकर उसे एसएनसीयू में सुला दिया। इसके ठीक एक घंटे बाद जब परिजन नवजात को देखने गए तो वह मृत पड़ा था। उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।