जांच में आरोपी पाये जाने पर बाधित की गई वार्षिक वेतन वृद्धि
Ayodhya News - अयोध्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर में वरिष्ठ सहायक शशिभूषण तिवारी की वार्षिक वेतन वृद्धि एक वर्ष के लिए अस्थाई रूप से रोक दी गई है। उन पर अनुपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति लगाकर वेतन...

अयोध्या, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिल्कीपुर में तैनात वरिष्ठ सहायक शशिभूषण तिवारी की वार्षिक वेतन वृद्धि एक वर्ष के लिए अस्थाई रुप से बाधित किया गया है। उनके उपर अनुपस्थित कर्मचारी की उपस्थिति लगाकर वेतन निर्गत करना व प्रसव के लिए रुपये लिए जाने का आरोप था। मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार ने की थी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने आदेश में सीएचसी मिल्कीपुर से सीएचसी तारुन स्थानांतरण व एक वर्ष के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि को अस्थाई रुप से बाधित की बात कही है। इसके साथ में डा. पंकज श्रीवास्तव को लिपिक शशिभूषण तिवारी को संरक्षण देने व सेवा कार्य के प्रति संलिप्तता पाई गयी है। जिसमें डा. पंकज श्रीवास्तव की परिनिंदा के साथ उसे सेवा पुस्तिका में अंकित करने का आदेश सीएमओ ने दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।