बीडीओ ने एक दिन का काटा वेतन, मांगा जवाब
मधेपुर में, बीडीओ विशाल आनंद ने 16 अप्रैल को बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर 12 पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थिति के कारण एक दिन का वेतन काटा गया है। ये सचिव और सहायक...

मधेपुर,निज संवाददाता। बिना अनुमति के पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण दर्जनभर पंचायत सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायक से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही अनुपस्थित तिथि 16 अप्रैल यानि एक दिन के वेतन की कटौती की है। मामला मधेपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पांच पंचायत सचिव तथा सात पंचायत कार्यपालक सहायक से जुड़ा हुआ है। बीडीओ विशाल आनंद ने ज्ञापांक 512 दिनांक 16 अप्रैल 2025 के जरिये इन पंचायत सचिव तथा कार्यपालक सहायक से एक दिन की वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पांच पंचायत सचिव राहुल कुमार, जनमेजय कुमार, रंजीत कुमार, ब्रह्मदेव ठाकुर एवं सिकंदर कुमार तथा सात पंचायत कार्यपालक सहायक सोनी कुमारी, अर्जुन कुमार, प्रदीप कुमार राम, संतोष कुमार यादव, सुजीता कुमारी, पूजा कुमारी एवं अनु रंजन से पत्र के जरिये स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही पत्र की प्रति जिला पंचायत राज पदाधिकारी मधुबनी तथा बीपीआरओ मधेपुर को भी भेजा है। बीडीओ विशाल आनंद ने पत्र में कहा है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव तथा पंचायत कार्यपालक सहायक को 16 अप्रैल बुधवार को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने-अपने पंचायत क्षेत्र व कार्यालय में उपस्थिति का जियोटैग फ़ोटो ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें पांच पंचायत सचिव तथा सात पंचायत कार्यपालक सहायक ने निदेश का अनुपालन नहीं किया। जिससे यह प्रतीत होता है कि ये सभी अपने-अपने पंचायत क्षेत्र व कार्यालय से अनुपस्थित थे। जो इनकी मनमानी व वरीय अधिकारी के आदेश का अवहेलना है। बीडीओ विशाल आनंद ने इन अनुपस्थित पंचायत सचिव तथा पंचायत कार्यपालक सहायक से एक दिन का वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को संसूचित कर दिया जाय। बीडीओ की इस कार्रवाई से अनुपस्थित दर्जनभर पंचायत सचिव तथा पंचायत कार्यपालक सहायक में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।