Shivhar Police Arrests Notorious Criminal Dheerendra Singh With Weapons 25 हजार का इनामी बदमाश धीरेंद्र सिंह हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsShivhar Police Arrests Notorious Criminal Dheerendra Singh With Weapons

25 हजार का इनामी बदमाश धीरेंद्र सिंह हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार

शिवहर जिला पुलिस ने टॉप 10 बदमाशों में शामिल 25 हजार का इनामी धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसने मुखिया से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने दो दिन में उसे पकड़ लिया और उसके पास से एक पिस्तौल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 18 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
25 हजार का इनामी बदमाश धीरेंद्र सिंह हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार

शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पुलिस ने शिवहर जिला के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल25 हजार का इनामी बदमाश धीरेंद्र सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश ने बीते दो दिन पूर्व शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाने के श्यामपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रकाश कुमार उर्फ गोलू से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले का उद्वेदन करते हुए दो दिनों के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार इनामी बदमाश धीरेंद्र सिंह पूर्वी चंपारण जिले के फेनहरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव का निवासी है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि बीते 14 अप्रैल को जिले के श्यामपुर भट्हां थाने के श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार उर्फ गोलू के मोबाइल पर 10-15 बार अज्ञात मोबाइल नंबर से रात्रि करीब 9:30 बजे 10 लाख रुपए की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाने में इस संबंध में केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कांड के उद्वेदन तथा कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य इकट्ठा कर गुप्तचरों की मदद से उक्त घटना का उद्वेदन करते हुए उक्त कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को श्यामपुर भटहां थाने के फुलकहां मिडिल स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल एवं कारतूस तथा एक मोबाइल भी बरामद किया गया। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत उसके विरुद्ध श्यामपुर भटहां थाने में एक अलग केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धीरेंद्र सिंह शिवहर जिला के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है। उसे पर ₹25000 का इनाम घोषित है।उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध श्यामपुर भटहां थाने में दो एवं तरियानी थाने में एक केस दर्ज है। मुखिया से रंगदारी मांगने के मामले में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश इस थाना क्षेत्र के रामबन के पूर्व मुखिया सुबोध राय हत्याकांड में भी जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि इस कांड के उद्वेदन में शामिल पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर श्यामपुर भटहां के थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।