Two More Arrested in Kasganj Gang Rape Case गैंगरेप कांड में फरार चल रहे दो आरोपी किये गिरफ्तार, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTwo More Arrested in Kasganj Gang Rape Case

गैंगरेप कांड में फरार चल रहे दो आरोपी किये गिरफ्तार

Agra News - कासगंज में गैंगरेप मामले में शामिल दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी की टीम ने की। गिरफ्तार आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
गैंगरेप कांड में फरार चल रहे दो आरोपी किये गिरफ्तार

कासगंज। गैंगरेप की घटना में शामिल फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई थीं। गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस शुक्रवार को न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि, पुलिस टीमें वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में लगी हैं, सीओ सिटी आँचल चौहान के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी की टीम ने चैकिंग के दौरान थाना कासगंज पर पंजीकृत सामूहिक दुष्कर्म के केस में वांछित चन्द्रकान्त उर्फ चन्दू पुत्र प्रेमप्रकाश व विजेन्द्र कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासीगण नगला बीच थाना ढोलना को देर शाम गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।