सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल, दो रेफर
झंझारपुर में पिछले 12 घंटे में विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जिसमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी...

झंझारपुर। झंझारपुर में पिछले 12 घंटो में अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था। दो घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। ये दोनों दरभंगा के बेर गांव के अभिनय कुमार चौधरी के पुत्र आशु आनंद एवं मधुबनी के भच्छी निवासी अजय कुमार दास के पुत्र 18 वर्षीय प्रियेश कुमार दास हैं। दोनों एक ही बाइक पर थे और बुधवार को देर शाम झंझारपुर लंगड़ा चौक पर उनकी बाइक की टक्कर एक टेम्पू से हो गई थी। जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को स्थानीय कुछ लोगों ने उठाकर टेम्पू से अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया। डॉ सतीश कुमार ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर, झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र में बाइक की ठोकर से दरभंगा जिला के आवाम गांव के 40 वर्षीय शत्रुघ्न महतो घायल हो कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचे। जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं झंझारपुर पुरानी बाजार में बाइक से गिर कर परतापुर के अमर मंडल के 18 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार जख्मी हो गया। उसे भी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।