साफ सफाई बदतर, जीविका को नोटिस
मोतिहारी के सदर अस्पताल में साफ सफाई की स्थिति गंभीर है। जीविका को सफाई का जिम्मा दिया गया था, लेकिन गंदगी बढ़ती जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने जीविका को नोटिस दिया है और सरकार से भी शिकायत की गई है।...
मोतिहारी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल के वार्ड से लेकर परिसर स्थित सभी भवन की साफ सफाई का जम्मिा जीविका को दिया गया है। मगर आए दिन सफाई की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वार्डन से लेकर डीएनबी के निदेशक सहित अन्य विभाग के अधिकारी ने डीएस को पत्र लिख कर लगी गंदगी को साफ सफाई कराने की मांग की है। इसको लेकर डीएस व सदर अस्पताल प्रबंधक ने जीविका की गंदगी का फोटो खींच कर जीविका को नोटिस भेजा है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल की बेहतर साफ सफाई के लिए सरकार ने जीविका को साफ सफाई का जम्मिा दिया है। इसके एवज में फीट के हिसाब से राशि का भुगतान होता है। करीब आठ से दस लाख रुपए प्रति महीने सदर अस्पताल से भुगतान किया जाता है। एग्रीमेंट के अनुसार जीविका को सदर अस्पताल के परिसर, सभी वार्ड चैंबर , सीएस ऑफिस, डीएनबी जिला स्वास्थ्य समिति से लेकर परिसर स्थित सभी कार्यालय और नाला की सफाई हर रोज करना है। फिनाइल से पोछा भी लगाना है। बताते हैं कि दो टाइम सफाई करना है। कचरा को डंप नहीं करना है। मगर हालात यह है कि वार्ड में अंदर भी कचरा है। वार्ड के बाहर भी गंदगी है। परिसर स्थित पोषित केंद्र भवन के आगे कचरा का ढेर है। अभी हाल में हुई वर्षा से कचरा से निकल रही बदबू के कारण कुपोषित बच्चे जो वार्ड में भर्ती थे , संक्रमण से बचने के लिए रुम को बंद कर रहते थे।
बताते हैं कि इसको लेकर सदर अस्पताल प्रबंधक ने सफाई एनजीओ जीविका को मौखिक रूप से कचरा हटाने और वार्ड की ठीक से सफाई करने को कहा। मगर कोई असर नहीं होने पर लिखित रूप में जीविका को नोटिस किया गया है।
बताते हैं कि जीविका को जिस उद्देश्य से सदर अस्पताल में मरीज के भोजन का जम्मिा देने के बाद, साफ सफाई का जम्मिा देने का काम सरकार ने किया है। उसका असर नहीं दिख रहा है। साफ सफाई में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
इस संबंध मे सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि गंदगी को लेकर वार्ड से लेकर डीएनबी से लगातार शिकायत मिल रही थी। जांच भी की गई, तो वार्ड से लेकर परिसर में कचरा का ढेर पाया गया। जिसको लेकर नोटिस किया गया है। इसकी सूचना सीएस को भी भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।