Physical Verification of Arms Scheduled for Bihar Assembly Elections 2025 विस चुनाव को ले 5 से होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPhysical Verification of Arms Scheduled for Bihar Assembly Elections 2025

विस चुनाव को ले 5 से होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

मधुबनी में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 5 से 10 मई तक होगा। डीएम ने थानावार सत्यापन के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। जो शस्त्र अनुज्ञप्ति धारक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
विस चुनाव को ले 5 से होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन

मधुबनी। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन होगा। सत्यापन के लिए पांच मई से 10 मई की तिथि निर्धारित की गई है। डीएम ने अनुज्ञप्ति पर आधारित शस्त्रों का थानावार भौतिक सत्यापन के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि शस्त्र से संबंधित संधारित पंजी से मिलान कर शस्त्र का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि चौकीदार के माध्यम से शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को नोटिस निर्गत कर शस्त्र सत्यापन के पश्चात तामिला प्रतिवेदन निश्चित रूप से जिला शस्त्र कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी जो अपने शस्त्रों का निर्धारित तिथि पर भौतिक सत्यापन नहीं कराएंगे तो उनका शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित थाना पर उपस्थित होकर शस्त्रों का सत्यापन कर निर्धारित तिथि में ही सत्यापन प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जिला को उपलब्ध कराएंगे। वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जो अपने शस्त्र का निरीक्षण नहीं कराते हैं उसका विवरण अलग से मंतव्य के साथ भेजेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।