Telemedicine Services Enhance Healthcare Access in Madhubani District मधुबनी को ई-टेलीकंसलटेंसी में सूबे में मिला पांचवां स्थान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTelemedicine Services Enhance Healthcare Access in Madhubani District

मधुबनी को ई-टेलीकंसलटेंसी में सूबे में मिला पांचवां स्थान

मधुबनी जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन की सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 2614 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श प्रदान किया, जिससे 120 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
मधुबनी को ई-टेलीकंसलटेंसी  में सूबे में मिला पांचवां स्थान

मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन से चिकित्सीय परामर्श मुहैया कराई जा रही है। ई-संजीवनी के माध्यम से सभी ग्राम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों यथा सभी वीएचएसएनडी सत्र स्थल सहित, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायतों एवं अन्य क्षेत्रों में अब तक काफी संख्या में मरीजों को टेलीमेडिसीन चिकित्सा व्यवस्था का लाभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है। बुधवार को आयोजित ई-टेलीकंसल्टेंसी स्पेशल ड्राइव में मधुबनी जिला राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। आयोजित ई-टेलीकंसल्टेंसी स्पेशल ड्राइव में 2614 मरीजों का ऑनलाइन माध्यम से उपचार किया गया। सुनिश्चित टारगेट से 120 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया। जिसमें स्पोक के माध्यम से योगेश कुमार सीएचओ रहिका 95, दयानंद सीएचओ अरेर 56, राकेश वैरवा सीएचओ 47 परामर्श दिया। वहीं हब के माध्यम से डॉ विजय कुमार हरलाखी ने 254 मरीज, डॉ. गोविंद मिश्रा बेनीपट्टी 201, अनुराधा कुमारी 70 मरीज का ई टेली कंसल्टेशन किया। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि डीएम अरविन्द कुमार ने निर्देश के आलोक में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को ई-टेलीकंसल्टेंसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया गया है। डीएम के निर्देश के आलोक में चिकित्सकों द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग चिकित्सकीय सहायता का लाभ उठाकर स्वस्थ रह सके।

घर बैठे मिल रहा है उचित परामर्श: सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में ऑनलाइन माध्यम से जिले के 2614 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है। मरीजों को इसके साथ ही ऑनलाइन उचित परामर्श भी दिया गया है। टेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से घर बैठे समस्याओं का समाधान आसानी से संभव हो जाता है। ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जाती हैं।

इससे चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन काउंसिलिंग की जाती है। मरीजों के लक्षण व बीमारियों से संबंधित जानकारी लेकर हब में बैठे चिकित्सकों द्वारा तत्काल उचित परामर्श दी जाती है। इसके साथ ही परामर्श के अनुरूप निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है। स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी है जो एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।