तकीपुर गांव के तालाब में उपलता शव बरामद
महाराजगंज के तक्कीपुर गांव के तालाब से एक अज्ञात शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शव को पानी में देखा और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। शव को पानी से...

महाराजगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव के पोखरा से गुरुवार को एक अज्ञात का शव पुलिस ने बरामद किया। घटना के संबंध में बताया गया है कि महाराजगंज-जनता बाजार मुख्य सड़क पर तक्कीपुर गांव के नजदीक तालाब से एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने उपलते देखा। इसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस टीम पहुंचकर शव को पानी से निकालकर थाना लाई। वहां से कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त कराने में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।