Serious Bike Collision in Mahuadan Four Injured दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार युवक घायल, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSerious Bike Collision in Mahuadan Four Injured

दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार युवक घायल

महुआडांड़ के बहेरा टोली में दो बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रिंस मिंज, जेवियर लकड़ा, उज्ज्वल लकड़ा और अनविश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 18 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार युवक घायल

महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बहेरा टोली में दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में प्रिंस मिंज साले ,जेवियर लकड़ा छिपादोहर,उज्जवल लकड़ा और अनविश कुमार शामिल हैं। बता दे कि प्रिंस मिंज एवं जेवियर लकड़ा दोनों गुमला से साले परिस जा रहे थे। इसी क्रम में बहेरा टोली निवासी उज्ज्वल लकड़ा और अनविश लकड़ा बहराटोली मोड़ के पास आपस में टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना के सूचना पाते ही महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक के द्वारा सभी घायलों को महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चारों घायल युवक को डॉक्टर अमित खलखो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक इलाज़ के बाद तीनों लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो के द्वारा रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।