दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार युवक घायल
महुआडांड़ के बहेरा टोली में दो बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रिंस मिंज, जेवियर लकड़ा, उज्ज्वल लकड़ा और अनविश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र...

महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बहेरा टोली में दो बाइक की आपसी भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में प्रिंस मिंज साले ,जेवियर लकड़ा छिपादोहर,उज्जवल लकड़ा और अनविश कुमार शामिल हैं। बता दे कि प्रिंस मिंज एवं जेवियर लकड़ा दोनों गुमला से साले परिस जा रहे थे। इसी क्रम में बहेरा टोली निवासी उज्ज्वल लकड़ा और अनविश लकड़ा बहराटोली मोड़ के पास आपस में टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना के सूचना पाते ही महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक के द्वारा सभी घायलों को महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चारों घायल युवक को डॉक्टर अमित खलखो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक इलाज़ के बाद तीनों लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो के द्वारा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।