वाहन चालक मौके से फरार
चकमेहसी में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार वैन ने साइड लेते समय बाइक सवार को कुचला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और...

चकमेहसी। बाइक सवार तीन युवक कल्याणपुर की ओर से दरभंगा के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार सुधा वैन दरभंगा की ओर से आ रही थी। तब बाइक सवार सड़क किनारे बाइक रोक कर खड़ा हो गया, लेकिन अनियंत्रित तेज रफ्तार सुधा वैन ने एक ट्रक से साइड लेने के क्रम में सड़क किनारे एक वृक्ष का डाली तोड़ते हुए बाइक सवार को कुचल दिया और वाहन छोड़ कर वाहन चालक फरार हो गया। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दो जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर ले जाया गया। जहां से संतोष कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने,सड़क पर रोड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची चकमेहसी व कल्याणपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। इधर बीडीओ ने परिजनो को 20 हजार का चेक सौंपा है। जब्त कर थाने ले गई। इस दौरान वीडियो बना रहे एक पुलिस पदाधिकारी के साथ जाम में शामिल उपद्रवियों ने बदसलुकी भी की। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मधुरापुर टारा पंचायत की मुखिया राधा देवी ने बताया की मृतक के 5 छोटे छोटे बच्चे है। वही परिवार में इकलौता कमाऊ पुत्र था। जिसके मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।