Murder Case Arrest Police Capture Father-in-Law in Patna for Concealing Body of Pooja Devi महिला की हत्या के आरोपित ससुर को किया गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMurder Case Arrest Police Capture Father-in-Law in Patna for Concealing Body of Pooja Devi

महिला की हत्या के आरोपित ससुर को किया गिरफ्तार

महिला की हत्या के आरोपित ससुर को किया गिरफ्तारमहिला की हत्या के आरोपित ससुर को किया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 18 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
महिला की हत्या के आरोपित ससुर को किया गिरफ्तार

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र के चमंडी गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व पूजा देवी की हत्या कर शव छुपाने के मामले में बुधवार की देर रात्रि आरोपित ससुर को पुलिस ने पटना के सिपारा मटखान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के चमंडी गांव निवासी शिव पासवान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 में पूजा देवी की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित बरसिंहा गांव निवासी मृतका की माँ हेमंती देवी के आवेदन पर पूजा देवी के पति कुर्था थानाक्षेत्र के चमंडी गांव निवासी संजय पासवान तथा ससुर शिव पासवान सहित पांच लोगों के विरुद्ध महिला प्रताड़ना, अपहरण और शव छुपाने को लेकर थाने में प्राथमिकी कराई गई थी। तभी से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को रात्रि कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पीएसआई स्मिता उपाध्याय सहित थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मृतका के ससुर शिव पासवान को पटना जिले के सिपारा मटखान से गिरफ्तार कर लिया जिसे गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस कुछ दिन पूर्व हीं आरोपित मृतिका के पति संजय पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।