पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली फंसने से सिंधौली में लगा जाम
Shahjahnpur News - सिंधौली कस्बे की सर्राफा मार्केट में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली फंस गई, जिससे लंबा जाम लग गया। पुवायां शाहजहांपुर रोड से गुजरने वाले रास्ते का पतला होना और दुकानों के सामने पार्क की गई बाइक्स जाम की...
सिंधौली, संवाददाता। सिंधौली कस्बे की सर्राफा मार्केट में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली फंस गई, जिससे दोनों और काफी लम्बा जाम लग गया। पुवायां शाहजहांपुर रोड से सर्राफा मार्केट होते हुए साप्ताहिक बाजार से बिलंदपुर गद्दीपुर गांव होते हुए निगोही से पीलीभीत तक रास्ता जाता है, रास्ता पतला होने के कारण आए दिन जाम लगता है। इस रास्ते से अधिक आवागमन होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है, जिससे वहां के दुकानदार और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का मानना है कि बाजार वाली गली में दुकानें हैं और दुकान के आगे ग्राहक अपनी बाइक लगा देते हैं, जिससे वाहनों को निकलना मुश्किल पड़ जाता है और आए दिन जाम लगती है। वहीं, साप्ताहिक बाजार गुरुवार और रविवार को लगती, जिसमें ज्यादा भीड़ होने की वजह से जाम लग जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।