Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSad Demise of Sadguru Sachchidanand Saraswati Maharaj at Hanuman Kuti Ashram
आश्रम की देखरेख करने वाले महाराज का देहावसान
Amroha News - चंदनपुर की हनुमान कुटी बाबा प्रेमदास आश्रम के देखरेखकर्ता सच्चिदानंद सरस्वती महाराज का गुरुवार तड़के निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी और वे पिछले आठ वर्षों से आश्रम में निवास कर रहे थे। उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 April 2025 04:40 AM

रहरा। चंदनपुर की हनुमान कुटी बाबा प्रेमदास आश्रम की देखरेख करने वाले सच्चिदानंद सरस्वती महाराज का बीमारी के चलते गुरुवार तड़के देहावसान हो गया। करीब 70 वर्षीय महाराज पिछले आठ वर्ष से आश्रम पर रहते थे। उनके देहावसान की खबर लगते ही अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। दुखद माहौल में गुरुवार दोपहर आश्रम परिसर में ही उन्हें समाधि दी गई। स्थानीय समेत आसपास के कई गांवों के भक्त इस दौरान मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि महाराज लंबे समय से संक्रमण से जूझ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।