honda activa to tvs jupiter here are 5 great scooter options under rs 1 lakh खरीदने जा रहे नया स्कूटर और बजट है ₹1 लाख से कम, तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन; बिक्री में भी है नंबर-1, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़honda activa to tvs jupiter here are 5 great scooter options under rs 1 lakh

खरीदने जा रहे नया स्कूटर और बजट है ₹1 लाख से कम, तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन; बिक्री में भी है नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में होंडा एक्टिवा से लेकर टीवीएस जूपिटर जैसे स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
खरीदने जा रहे नया स्कूटर और बजट है ₹1 लाख से कम, तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन; बिक्री में भी है नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में होंडा एक्टिवा से लेकर टीवीएस जूपिटर जैसे स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में नए स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपये से कम है तो या खबर आपके काम की है। दरअसल, इस सेगमेंट में अब मार्केट में ढेर सारे शानदार आप्शन उपलब्ध हैं जो अफॉर्डेबल कीमत में शानदार बिक्री हासिल कर रहे हैं। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले ऐसे ही 5 शानदार स्कूटर के बारे में विस्तार से।

होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। ग्राहकों के लिए होंडा एक्टिवा 110 और 125cc सेगमेंट में उपलब्ध है। बता दें कि हाल में ही होंडा ने OBD2B Compliant एक्टिवा 110 और 125 को इंट्रोड्यूस कर दिया है। भारतीय मार्केट में होंडा एक्टिवा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80,977 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 99,674 रुपये तक जाती है।

टीवीएस जूपिटर

टीवीएस जूपिटर भारतीय मार्केट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस जूपिटर भी ग्राहकों के लिए 110 और 125cc सेगमेंट में उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में टीवीएस जुपिटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79,091 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 99,100 रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:KTM की बाइक्स पर बंपर ऑफर! ऑनलाइन करें ऑर्डर और पाएं हजारों की छूट

सुजुकी एक्सेस

भारतीय मार्केट में सुजुकी एक्सेस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसके साथ ही सुजुकी एक्सेस देश की लार्जेस्ट-सेलिंग 125cc सेगमेंट स्कूटर भी है। पावरट्रेन के तौर पर स्कूटर में 124cc का इंजन दिया गया है जो 8.43bhp की अधिकतम पावर और 10.02Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मार्केट में सुजुकी एक्सेस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 82,900 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 94,500 रुपये तक जाती है।

टीवीएस एंटॉरक

टीवीएस एंटॉरक भी भारतीय मार्केट की पॉपुलर 125 सीसी स्कूटर बन गई है पावर ट्रेन के तौर पर टीवीएस एंटॉरक में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है जो 94 भाप की अधिकतम पावर और 10.6 एमएम का फेक टॉक जनरेट करने में सक्षम। भारतीय मार्केट में टीवीएस एंटॉरक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 87,042 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 1,06,612 रुपये तक जाती है।

सुजुकी एवेनिस

भारतीय मार्केट में सुजुकी एवेनिस भी 125cc सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। पावरट्रेन के तौर पर सुजुकी एवेनिस में 124cc का इंजन दिया गया है जो 8.7bhp की अधिकतम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मार्केट में सुजुकी एवेनिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 93,200 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 94,000 रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।