1 लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज देगी स्कोडा काइलक AMT? रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट से मिल गया जवाब
- स्कोडा इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू मिनी काइलक SUV लकी चार्म बनकर सामने आई है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। ये स्कोडा की सबसे सस्ती SUV भी है।

स्कोडा इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू मिनी काइलक SUV लकी चार्म बनकर सामने आई है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। ये स्कोडा की सबसे सस्ती SUV भी है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। काइलक की जनवरी में 1,242 यूनिट, फरवरी में 3,636 यूनिट और मार्च में 5,327 यूनिट बिकीं। ये कंपनी की ऐसी SUV है जिसमें कम कीमत के बाद भी सब कुछ मिलता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के रियल वर्ल्ड माइलेज की डिटेल सामने आई है।
सबसे पहले काइलक के इंजन के बारे में बात करें तो इस SUV में सिंगल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा। स्कोडा का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। कारवाले ने इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के माइलेज की टेस्टिंग की है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Skoda Kylaq
₹ 7.89 - 14.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Venue N Line
₹ 12.15 - 13.97 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV 3XO
₹ 7.99 - 15.56 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.69 - 14.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
काइलक AMT के माइलेज की डिटेल
काइलक का 999cc इंजन डिस्प्लेसमेंट में छोटा है, लेकिन यह कम पावर वाला नहीं लगता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इस पावर प्लांट से अधिकतम लाभ उठाने में मदद करता है। डायरेक्ट इंजेक्शन और टर्बोचार्जिंग इसे स्मूथ गियरशिफ्ट के साथ दमदार बनाते हैं। हालांकि, यह फ्यूल की खपत करने वाला है। शहर में 77Km की यात्रा के लिए इसने 8.69 लीटर पेट्रोल की खपत की। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की MID पर 8.9kmpl का रियल वर्ल्ड माइलेज बताया। इस दौरान इसकी औसत गति 16 से 22 Kmph के बीच थी। दूसरी तरफ, हाईवे पर 57 Kmph की औसत गति के साथ इसका रियल वर्ल्ड माइलेज 19.05 Kmph के करीब आया। हाईवे पर 79 Km की दूरी तय करने के लिए 6.37 लीटर पेट्रोल लगा। इसका मतलब ये है कि 45 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 500 Km के सफर की उम्मीद की जा सकती है।
स्कोडा काइलक के वैरिएंट वाइज फीचर्स
स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स: इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।
स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स: इसमें क्लासिक के फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट (सामने), रियर पार्सल शेल्फ और 2 ट्वीटर शामिल हैं।
स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स: इसमें सिग्नेचर के सभी फीचर्स के साथ 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।
स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स: इसमें सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।