toyota fortuner becomes the best-selling full-size suv of march 2025 दबदबा तो रहेगा! एक बार फिर इस भौकाली SUV के सिर सजा नंबर-1 का ताज; जानिए टॉप-5 में कौन-कौन, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota fortuner becomes the best-selling full-size suv of march 2025

दबदबा तो रहेगा! एक बार फिर इस भौकाली SUV के सिर सजा नंबर-1 का ताज; जानिए टॉप-5 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में हमेशा से टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा रहा है। बता दें कि फॉर्च्यूनर ने बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
दबदबा तो रहेगा! एक बार फिर इस भौकाली SUV के सिर सजा नंबर-1 का ताज; जानिए टॉप-5 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में हमेशा से टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर ने बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि इस दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर को कुल 3,393 नए ग्राहक मिले। हालांकि, बीते महीने सालाना आधार पर फॉर्च्यूनर की बिक्री में 6 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

24% घट गई ग्लॉस्टर की बिक्री

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर जीप मेरिडियन रही। जीप मेरिडियन को बीते महीने कुल 112 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान जीप मेरिडियन के बिक्री में सालाना आधार पर 17 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। दूसरी ओर बिक्री कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर रही। एमजी ग्लॉस्टर को बीते महीने कुल 100 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री में सालाना आधार पर 24 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

सिर्फ 1 यूनिट बिकी फॉक्सवैगन टिगुआन

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर स्कोडा कोडियाक रही। हालांकि, स्कोडा कोडियाक को बीते महीने सिर्फ 13 नए ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान स्कोडा कोडियाक की बिक्री में सालाना आधार पर 90 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि फॉक्सवैगन टिगुआन बिक्री की इस लिस्ट में लास्ट पोजीशन पर रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान 99 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 1 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।