गजब! हुंडई ले आई फुल टैंक पर 1000 km दौड़ने वाली ये SUV, साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
दिग्गज कार निर्माता हुंडई ने अपनी मोस्ट-अवेटेड 3-रो एसयूवी पैलिसेड को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में डेब्यू कर दिया है। हुंडई की इस एसयूवी में ग्राहकों को हाइब्रिड सेटअप भी मिलेगा।

दिग्गज कार निर्माता हुंडई ने अपनी मोस्ट-अवेटेड 3-रो एसयूवी पैलिसेड को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में डेब्यू कर दिया है। हुंडई की इस एसयूवी में ग्राहकों को हाइब्रिड सेटअप मिलेगा जो फुल टैंक पर 619 मील यानी लगभग 1000 किमी दौड़ सकती है। इसके अलावा, कंपनी ने पहली बार एक्सआरटी प्रो वैरिएंट पेश किया गया है। आइए जानते हैं हुंडई पैलिसेड (Hyundai Palisade) के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
Toyota Fortuner Legender
₹ 44.11 - 48.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW X1
₹ 50.8 - 53.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz GLA
₹ 50.8 - 55.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW iX1 LWB
₹ 49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD Sealion 7
₹ 48.9 - 54.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स
हुंडई की इस एसयूवी के केबिन में 12.3-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हुंडई ने ट्विन-डोर सेंटर स्टैक, कूल्ड वायरलेस चार्जिंग और 100 W का USB-C पोर्ट भी दिया गया है। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में फैक्ट्री डैश कैम, फुल डिजिटल रियरव्यू मिरर और यूवी-सी सैनिटाइजिंग कंसोल के साथ थर्ड-रो सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स भी मौजूद है।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर नई पैलिसेड में एक 3.5L V6 और ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 2.5L टर्बो को जोड़ने वाला एक बिल्कुल नया हाइब्रिड है। बता दें कि एसयूवी का हाइब्रिड सिस्टम कंबाइंड रूप से 329bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।