Media Cell Established in Champawat for Forest Fire Prevention and Wildlife Conservation चम्पावत में मीडिया सेल गठित, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMedia Cell Established in Champawat for Forest Fire Prevention and Wildlife Conservation

चम्पावत में मीडिया सेल गठित

चम्पावत में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम और वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए एक मीडिया सेल की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य विभागीय गतिविधियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करना है। डीएफओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 18 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
चम्पावत में मीडिया सेल गठित

चम्पावत। वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम, वन एवं वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रचार-प्रसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किए जाने को मीडिया सेल की स्थापना की गई है। मीडिया सेल का उद्देश्य वनाग्नि नियंत्रण के प्रयासों, वन एवं वन्यजीव संरक्षण के कार्यों, मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के न्यूनीकरण एवं जन-सहभागिता जैसे विषयों से संबंधित विभागीय गतिविधियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करना है। चम्पावत जनपद के लिए गठित मीडिया सेल में डीएफओ नवीन चंद्र पंत को नोडल अधिकारी, एसडीओ नेहा सौन, सुंदर सिंह बिष्ट और प्रकाश सिंह मेहरा को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। मीडिया सेल के प्रमुख कार्य में वनाग्नि नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा करना। विभागीय आंकड़ों को सत्यापित एवं प्रमाणिक रूप में साझा करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।