Tragic Drowning Incident at Prayagraj Student Dies During Swimming Lessons तैराकी सीखते समय छात्र की मौत पर डीएसडब्ल्यू सहित पांच नामजद, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Drowning Incident at Prayagraj Student Dies During Swimming Lessons

तैराकी सीखते समय छात्र की मौत पर डीएसडब्ल्यू सहित पांच नामजद

Prayagraj News - प्रयागराज में गऊघाट पर तैराकी सीखने के दौरान अमन यादव की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने अमन के पिता की तहरीर पर यूइंग किश्चियन कॉलेज के डीएसडब्ल्यू और चार प्रशिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
तैराकी सीखते समय छात्र की मौत पर डीएसडब्ल्यू सहित पांच नामजद

प्रयागराज। गऊघाट पर यमुना नदी में बुधवार को तैराकी सीखने के दौरान ट्रेनर के सामने छात्र की डूबने से मौत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अमन यादव के पिता की तहरीर पर मुठ्ठीगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात यूइंग किश्चियन कॉलेज के डीएसडब्लयू सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि डीएसडब्ल्यू और प्रशिक्षकों की लापरवाही की वजह से छात्र अमन यादव की डूबने से मौत हुई थी। अमन की मौत से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा मचाया था। झूंसी के छतनाग रोड के ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी निरंजन यादव पुलिस इंस्पेक्टर हैं। उनकी वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में तैनाती है। पुलिस इंस्पेक्टर का इकलौता बेटा 20 वर्षीय अमन यादव यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने एनसीसी भी ज्वाइन की थी। एनसीसी के माध्यम से ही अमन अपने सहपाठियों के साथ पिछले 20 दिनों से तैराकी सीखने गऊघाट जा रहा था। वह बुधवार को सहपाठियों के साथ गऊघाट पर यमुना नदी में ट्रेनर की देखरेख में तैराकी सीख रहा था।

ट्रेनर ने उसे आगे बुलाया, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। छात्र अमन के डूबने से मौत के दूसरे दिन गुरुवार को कॉलेज में छात्रों ने तालाबंद कर जमकर हंगामा मचाया था। छात्रों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो अजिन रे को पद से हटा दिया। इधर, देर रात मृतक के पिता निरंजन यादव की तहरीर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. अजिन रे के अलावा प्रशिक्षक राजेश निषाद, ऋतिक निषाद, नितिन निषाद व अनुज निषाद (सभी निवासी कीडगंज) के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी सुनील बाजपेयी ने बताया कि तैराकी सीखने के दौरान अमन की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।