UP Shikshamitra will get a big relief the adjustment process will start after May 20 यूपी में 40500 शिक्षामित्रों को मिलेगी बड़ी राहत, समायोजन की प्रक्रिया 20 मई के बाद होगी शुरू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Shikshamitra will get a big relief the adjustment process will start after May 20

यूपी में 40500 शिक्षामित्रों को मिलेगी बड़ी राहत, समायोजन की प्रक्रिया 20 मई के बाद होगी शुरू

  • यूपी के 40500 शिक्षामित्रों को बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया की डेट आ गई है। समायोजन की प्रक्रिया 20 मई के बाद शुरू होगी। बीएसए सूचनाएं मांगी गई हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में 40500 शिक्षामित्रों को मिलेगी बड़ी राहत, समायोजन की प्रक्रिया 20 मई के बाद होगी शुरू

उत्तर प्रदेश में 40500 शिक्षामित्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आ रही है। इन शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया को लेकर अपडेट आया है। शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया 20 मई के बाद शुरू होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने सभी जिलों के बीएसए से शिक्षामित्रों के बारे में तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन सूचनाएं मांगी गई है। इसके साथ ही जिलों की जानकारी देने में लापरवाही बरत रहे 56 जिलों के बीएसए को फटकार भी लगाई गई है।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर जारी निर्देश में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान 20 मई के बाद शिक्षामित्रों के समायोजन व स्थानांतरण का कार्य शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समायोजन की प्रक्रिया से प्रदेश भर के 40,500 शिक्षामित्रों को बड़ी राहत मिलेगी। बेसिक शिक्षाधिकारियों से सूचनाएं मांगी गई हैं। तीन दिन का समय दिया गया है।

वर्ष 2014-15 में योग्य शिक्षामित्रों को प्राथमिक विद्यालयों का शिक्षक बनाया गया था। 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने इस नियुक्ति को रद्द कर दिया था। बाद में ऐसे शिक्षामित्र जो दूसरे ब्लाकों में शिक्षक बनकर गए थे, उन्हें वापस अपने मूल विद्यालय भेजने की प्रक्रिया 19 जून 2018 को शुरू की गई। 24,500 शिक्षामित्र ऐसे थे, जो अपने मूल विद्यालय वापस नहीं आ सके। अब इन्हें अपने मूल विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:यूपी में संविदाकर्मियों के बाद शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बढ़े वेतन का तोहफा

वहीं महिला शिक्षामित्र जो विवाह होने के बाद अपनी ससुराल से मायके वाले गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने आती है, उनका भी स्थानांतरण किया जाएगा। ऐसी 16,500 महिला शिक्षामित्र हैं जो जिले के अंदर एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक या फिर दूसरे जिलों में स्थानांतरण की राह देख रही हैं।