284 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
बागेश्वर में नशामुक्ति के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने दो युवकों को 284 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों को न्यायालय में पेश करने के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया...

बागेश्वर, संवादाता नशामुक्त बागेश्वर बनाने को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने इस दौरान दो युवकों को 284 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। गुरुवार को एसपी चंद्रशेखर ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस चेकिंग पर थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24 वर्षीय नवीन सिंह हरकोटिया पुत्र प्रताप सिंह हरकोटिया निवासी मिकिला खलपट्टा के पास से 170 ग्राम तथा 28 वर्षीय शुभंकर मंडल पुत्र अशोक मंडल निवासी वार्ड नंबर पांच मकान नंबर 115, जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर के पास से 114 ग्राम समेत कुल 284 ग्राम चरस बरामद हुई है।
दोनों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल कैलाश नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।