Desperate Condition of Road in Baharagora Locals Demand Urgent Repair जगन्नाथपुर चौक से लोधनवनी गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDesperate Condition of Road in Baharagora Locals Demand Urgent Repair

जगन्नाथपुर चौक से लोधनवनी गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत में जगन्नाथपुर चौक से लोधनवनी गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। गड्ढों से भरी इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, जिससे लोग दुर्घटनाओं का शिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 22 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
जगन्नाथपुर चौक से लोधनवनी गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर चौक से लोधनवनी गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद ही नाजुक है। यहां स्थिति इतनी बदतर है कि रोजाना यातायात करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क इस कदर जर्जर हो गई है कि इस सड़क पर चलना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले उक्त सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन मरम्मत के अभाव में अब यह बदहाली की कगार पर पहुंच गया है। सड़क में कदम-कदम पर गड्ढे बन गए हैं। आये दिन सड़क पर आवागमन करने वाले साइकिल तथा बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।

बरसात होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क से पनिसोल, लुगाहारा, लोधनवनी,बाकड़ा,बेनाशोली समेत अन्य दर्जनों गांव के निवासी आवागमन करते रहते हैं। ग्रामीण मानस महाली, जयराम महाली, मानिक सिंह,रबिन्द्र दास,गोपाल मंडल, रासबिहारी मंडल, तारक सिंह, राजू मंडल, रासो महाली,शिव सिंह आदि ने इस सड़क को जल्द से जल्द निर्माण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए प्रखंड स्तर से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई है। परंतु अब तक सड़क के नाम पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।