इस्कॉन में आयोजित हुई हस्तशिल्प कार्यशाला
Prayagraj News - प्रयागराज में इस्कॉन द्वारा भक्ति वेदांत स्कूल में हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन तान्या बनर्जी ने किया। बच्चों को विभिन्न कला रूपों जैसे ड्राइंग, पेंटिंग, और मूर्तिकला...
प्रयागराज। इस्कॉन प्रयागराज की ओर से परिसर में स्थापित भक्ति वेदांत स्कूल में हस्तशिल्प विकास विभाग के सहयोग से गुरुवार को हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विकास आयोग की सहायक निदेशक तान्या बनर्जी ने किया। जिसमें बच्चों को ड्राइंग, पेंटिंग, टेराकोटा, मूर्तिकला व मूंज शिल्प जैसे विभिन्न कला रूपों से परिचित कराया गया। सहायक निदेशक ने कहा कि बच्चों को वास्तविक कलाकारों से कला के कई रूपों को सीखने का एक अनोखा अवसर प्रदान कराया गया है। जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा। स्कूल की प्रधानाचार्या गरिमा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट करके किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।