Fir Against Sunny Deol And Movie Jaat Team For Hurting Religious Sentiments सनी देओल के सामने आई बड़ी मुश्किल, फिल्म और एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFir Against Sunny Deol And Movie Jaat Team For Hurting Religious Sentiments

सनी देओल के सामने आई बड़ी मुश्किल, फिल्म और एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

सनी देओल की फिल्म जाट को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस बीच फिल्म और इसकी स्टार कास्ट एक मुश्किल में फंस गई है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
सनी देओल के सामने आई बड़ी मुश्किल, फिल्म और एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस बीच एक्टर और फिल्म की टीम के सामने एक मुश्किल आ गई है। सनी, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, डायरेक्टर गोपीचंद और प्रोड्यूसर नवीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इन सभी पर 'जाट' के एक सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

क्या है मामला

इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत जालंधर के फोलडीवाल गांव निवासी विकल्प गोल्ड की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।

यह सब क्रिश्चियन कम्यूनिटी के मेंबर्स के ऑब्जेक्शन के बाद हुआ है जिन्होंने 'जाट' में लॉर्ड ईसा मसीह के प्रति अनादर को लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

सीन में क्या है

जिस सीन को लेकर विवाद हो रहा है उसमें रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर खड़े रहते हैं जो फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इसमें दिखता है कि रणदीप चर्च के अंदर पवित्र मंच के ऊपर रखे क्रूस के नीचे खड़े हैं, जबकि मण्डली के सदस्य प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकी का सीन भी है जिसे काफी आपत्तिजनक पाया गया है।

ये भी पढ़ें:जाट में ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग से खुश नहीं थे सनी देओल, बोले- साफ कहूं तो…

वैसे इस सीन का एक पार्ट आपको ट्रेलर में भी दिखेगा। फिलहाल जाट की बात करें तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई जारी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 61 करोड़ तक की कमाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।