Khatron Ke Khiladi 15 Update For premiere date and These Five contestants confirm For Rohit Shetty show 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन पांच कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर! जानें कब से होगा शुरू?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 15 Update For premiere date and These Five contestants confirm For Rohit Shetty show

'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन पांच कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर! जानें कब से होगा शुरू?

  • खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर लगातार कई खबरें सामने आती हैं। इस शो को बिग बॉस के फैंस भी बड़ी दिलचस्पी के साथ देखना पसंद करते हैं। बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शेट्टी का खतरों से भरे इस शो को कैंसिल नहीं किया जाएगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन पांच कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर! जानें कब से होगा शुरू?

रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 15 के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो को लेकर हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि प्रोड्यूसर न मिलने की वजह से इसे कैंसिल किया जा रहा है। इस खबर ने फैंस को काफी निराश कर दिया था। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसे जानकर आप खुश होने वाले हैं। 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 15 इसी साल टीवी पर दस्तक देगा। इस शो का नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर टीवी लवर्स की एक्साइटमेंट डबल हो जाएगी।

कैंसिल नहीं होगा खतरों के खिलाड़ी 15

खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर लगातार कई खबरें सामने आती हैं। इस शो को बिग बॉस के फैंस भी बड़ी दिलचस्पी के साथ देखना पसंद करते हैं। बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शेट्टी का खतरों से भरे इस शो को कैंसिल नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके टीवी प्रीमियर पर भी अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट में बताया गया है, 'खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन बड़े सेलिब्रिटीज के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी करेगा। एंडेमोल कंपनी के शो से अलग होने के बाद अब नए प्रोड्यूसर की तलाश की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए कई बड़ी प्रोडक्सन कंपनियां इस शो में पैसे लगाने के लिए तैयार हैं। अगर सब सही रहता है, तो यह शो अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है।'

इन पांच सेलेब्स को बताया कंफर्म कंटेस्टेंट

इसी के साथ ही इस रिपोर्ट में खतरों के खिलाड़ी 15 के पांच कंफर्म कंटेस्टेंट्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, ओरी, खुशबू पटानी और नीरज गोयत का नाम शामिल है। हालांकि, अभी मेकर्स या कंटेस्टेंट्स की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल सभी को रोहित शेट्टी या शो के मेकर्स की अनाउंसमेंट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:न जाने कितनी महिलाओं के साथ सो…अमृता राव की बहन ने को-एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।