sunny deol was initially unhappy when makers took dhai kilo ka hath dialogue in jaat movie जाट में ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग लेने से खुश नहीं थे सनी देओल, बोले- साफतौर पर कहूं तो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunny deol was initially unhappy when makers took dhai kilo ka hath dialogue in jaat movie

जाट में ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग लेने से खुश नहीं थे सनी देओल, बोले- साफतौर पर कहूं तो…

  • जाट फिल्म के मेकर्स ने जब मूवी में 'ढाई किलो का हाथ' वाला डायलॉग लेने का फैसला लिया तो वह खुश नहीं थे। अब उन्होंने बताया है कि बाद में उन्हें लगा कि यह डिसीजन सही था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
जाट में ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग लेने से खुश नहीं थे सनी देओल, बोले- साफतौर पर कहूं तो…

ढाई किलो के हाथ से लोगों को सनी देओल ही याद आते हैं। फिल्म दामिनी का यह डायलॉग अब तक लोगों की जुबां पर चढ़ा है। हाल ही में आई जाट मूवी में भी उन्होंने यह डायलॉग बोला तो लोगों के लिए थिएटर्स में 'सीटी बजाओ' मोमेंट था। हालांकि सनी देओल का कहना है कि पहले वह खुश नहीं थे कि जाट में यह डायलॉग लिया जा रहा है।

पहले नाखुश थे सनी

आईएमडीबी से बातचीत में सनी देओल बोले, 'साफतौर पर कहूं तो मैं कुछ हद तक नाखुश था। फिर मुझे समझ आया कि इसकी जरूरत क्यों है और डायरेक्टर ने यह खास डायलॉग उस सीन में क्यों रखा है। यह काफी अच्छा लग रहा है और अब हर कोई इसकी बात कर रहा है।'

जाट को नहीं मिला गदर 2 जैसा रिस्पॉन्स

सनी देओल की फिल्म जाट 50 करोड़ पार कर चुकी है और अब 100 करोड़ के लिए स्ट्रगल कर रही है। पहले हफ्ते में मूवी ने 60 करोड़ कमाए हैं। उनके फैन्स को यह फिल्म पसंद आई है लेकिन गदर 2 जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।