soha ali khan talks about how her great grand aunt slapped by ghost she had mark on face everyone left palace next day उनके चेहरे पर निशान थे… सोहा अली की परदादी को भूत ने मारा था थप्पड़, रातोंरात सबने छोड़ा था महल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsoha ali khan talks about how her great grand aunt slapped by ghost she had mark on face everyone left palace next day

उनके चेहरे पर निशान थे… सोहा अली की परदादी को भूत ने मारा था थप्पड़, रातोंरात सबने छोड़ा था महल

  • सोहा अली खान रीसेंटली छोरी 2 फिल्म में एक्टिंग करती दिखाई दीं। अब उन्होंने असल जिंदगी का एक डरावना अनुभव बताया है। सोहा ने बताया कि उनकी परदादी को भूत थप्पड़ मार चुका है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
उनके चेहरे पर निशान थे… सोहा अली की परदादी को भूत ने मारा था थप्पड़, रातोंरात सबने छोड़ा था महल

सोहा अली खान ने हॉरर फिल्म छोरी 2 में दुष्ट दासी का रोल निभाया है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे असल जिंदगी में हुए किसी डरावने अनुभव के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने अपने पुरखों से जुड़ी एक घटना बताई। सोहा ने बताया कि उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था। इसके निशान सबको उनके चेहरे पर दिखे थे। उनके परिवार ने रातोंरात वो पैलेस खाली कर दिया था।

सोहा ने बताई पूर्वजों की कहानी

सोहा मिर्ची प्लस से बात कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि क्या कभी वह ऐसे सेट पर रही हैं, जिसके हॉन्टेड होने की अफवाह हो। सोहा ने बताया कि उन्होंने सुना है कि उनकी परदादी को एक भूत ने थप्पड़ मारा था। उस वक्त वह पीली कोठी में रहती थीं। सोहा बोलीं, 'मुझे सेट्स का तो नहीं लेकिन हमारे पटौदी वाला घर था। पटौदी पैलेस के पास ही एक और पैलेस था जिसका नाम पीली कोठी था। हमारा परिवार वहां रहता था और रातोंरात सबने सामान पैक किया और वहां से पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गए। अचानक से वो पैलेस छोड़ने की वजह सुपरनैचुरल बताई जाती है। मुझे नहीं पता कि ये कितनी सच है क्योंकि जाहिर सी बात है तब मैं थी नहीं पर सुना है कि मेरी ग्रेट ग्रैंड आंट (परदादी) को भूत ने थप्पड़ मारा था। निशान उनके चेहरे पर दिख रहे थे।'

ये भी पढ़ें:'क्योंकि मैंने एक हिंदू परिवार में…', सोहा अली ने बताया शादी के बाद हुई ट्रोलिंग

सोहा अली खान ने हॉरर फिल्म छोरी 2 में दुष्ट दासी का रोल निभाया है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे असल जिंदगी में हुए किसी डरावने अनुभव के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने अपने पुरखों से जुड़ी एक घटना बताई। सोहा ने बताया कि उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था। इसके निशान सबको उनके चेहरे पर दिखे थे। उनके परिवार ने रातोंरात वो पैलेस खाली कर दिया था।

सोहा ने बताई पूर्वजों की कहानी

सोहा मिर्ची प्लस से बात कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि क्या कभी वह ऐसे सेट पर रही हैं, जिसके हॉन्टेड होने की अफवाह हो। सोहा ने बताया कि उन्होंने सुना है कि उनकी परदादी को एक भूत ने थप्पड़ मारा था। उस वक्त वह पीली कोठी में रहती थीं। सोहा बोलीं, 'मुझे सेट्स का तो नहीं लेकिन हमारे पटौदी वाला घर था। पटौदी पैलेस के पास ही एक और पैलेस था जिसका नाम पीली कोठी था। हमारा परिवार वहां रहता था और रातोंरात सबने सामान पैक किया और वहां से पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गए। अचानक से वो पैलेस छोड़ने की वजह सुपरनैचुरल बताई जाती है। मुझे नहीं पता कि ये कितनी सच है क्योंकि जाहिर सी बात है तब मैं थी नहीं पर सुना है कि मेरी ग्रेट ग्रैंड आंट (परदादी) को भूत ने थप्पड़ मारा था। निशान उनके चेहरे पर दिख रहे थे।'

खाली पड़ी है प्रॉपर्टी

सोहा आगे बोलती हैं, 'मेरा पॉइंट ये है कि ऐसा हुआ था या नहीं लेकिन वह प्राइम रियल स्टेट है और अभी भी खाली है। एक खंडहर जैसा है। कोई वजह होगी जो लोग उस पैलेस पर कब्जा नहीं कर पा रहे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।