Soha Ali Khan on trolling Interfaith Marriage Kunal Kemmu was asked kitne roze rakhe हिंदू धर्म में शादी के बाद सोहा ने झेली ट्रोलिंग, बोलीं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग पूछते हैं कितने…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSoha Ali Khan on trolling Interfaith Marriage Kunal Kemmu was asked kitne roze rakhe

हिंदू धर्म में शादी के बाद सोहा ने झेली ट्रोलिंग, बोलीं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग पूछते हैं कितने…

  • सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे हिंदू धर्म में शादी के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर वो किसी हिंदी त्योहार पर तस्वीरें पोस्ट करती थीं तो उनसे पूछा जाता था कि वो कैसी मुस्लिम हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
हिंदू धर्म में शादी के बाद सोहा ने झेली ट्रोलिंग, बोलीं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग पूछते हैं कितने…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मां और नानी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें समाज का प्रेशर झेलना पड़ा था, लेकिन फिर भी उन्होंने समाज से लड़कर अपने लिए एक नई राह बनाई। इसी के साथ सोहा अली खान ने बताया कि दूसरे धर्म में शादी के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर वो किसी हिंदू धर्म के त्योहार पर तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि वो कैसी मुस्लिम हैं।

अपनी नानी के बारे में क्या बोलीं सोहा अली खान

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में सोहा ने अपनी नानी के बारे में बात करते हुए बताया, "वो (ग्रैंडमदर) बंगाली में एमए करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं थी, क्योंकि आदमियों को दूर जाकर पढ़ने की इजाजत होती थी। महिलाओं को ऐसी इजाजत नहीं थी। लेकिन उन्होंने लड़ा और पढ़ाई की, उनके एमए के लिए 50 रुपये फीस थी। उनके पिता ने उनसे कहा था कि 50 रुपये में मैं आपको बनारसी साड़ी दे सकता हूं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई पर जोर दिया। वो हमारे परिवार में पहली महिला थीं, बल्कि बंगाल में एमए करने वाली पहली महिलाओं में से एक थीं।"

अपनी मां के बारे में कही ये बात

उन्होंने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी मां को भी लोगों ने अक्सर ये सवाल पूछा कि कैसे उनके पति उन्हें एक्टिंग की इजाजत देते हैं। सोहा ने कहा कि उनके जीवन में महिलाओं ने जो रास्ता अपने लिए बनाया, उसकी वजह से उन्हें कम बाधाओं का सामना करना पड़ा। सोहा ने कहा, "मैंने 36 साल की उम्र में शादी की। उस वक्त ये बहुत देरी से शादी करना समझा जाता था...लेकिन किसी ने कभी कोई सवाल नहीं किया। मैं ऑक्सफोर्ड गई, मैंने एमए किया और वो लोग हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते थे, उत्साहित रहते थे। यहां तक कि जब मैंने जीवन में बहुत लेट में बच्चा करने का फैसला किया।"

पोस्ट पर कैसे-कैसे आते हैं कमेंट्स

सोहा अली खान ने इसके बारे में बात की कि कैसे अलग धर्म में शादी करने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, “मुझे बस ये चीज हैरान करती है कि कैसे जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोग मेरे धर्म पर कमेंट करने लगते हैं क्योंकि मैंने एक हिंदू परिवार में शादी की। मेरी मां का हिंदू सरनेम था और उन्होंने एक मुस्लिम से शादी की। जब हम दीवाली पर कुछ पोस्ट करते हैं तो वो लोग (कमेंट करने वाले) पूछते हैं कि कितने रोजे रखे। अगर होली पर कुछ पोस्ट करते हैं तो वो पूछते हैं कि कैसी मुस्लिम हो? उन्होंने कहा मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन ये कुछ ऐसा है जो मैं नोटिस करती हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।