कौन हैं पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया? जिन पर रोहित शेट्टी बना रहे हैं बायोपिक, जानिए कौन होगा हीरो
- Rakesh Maria Biopic: रोहित शेट्टी लंबे वक्त से किसी रियल लाइफ हीरो पर फिल्म बनाना चाहते थे और अब फाइनली उन्होंने कहानी और हीरो दोनों फाइनल कर लिया है।

बॉलीवुड के स्टार फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिर्स को अब थोड़ा रियल लाइफ टच देना चाहते हैं। अजय देवगन से लेकर टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक को सिंघम यूनिवर्स का हिस्सा बनाने के बाद अब खबर है कि रोहित मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो जॉन अब्राहम को फिल्म के लिए फाइनल किया गया है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं राकेश मारिया जिन पर रोहित फिल्म बनाने वाले हैं और क्या होगी इसकी कहानी।
कौन हैं राकेश मारिया? जिन पर बनेगी फिल्म
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश मारिया की बायोपिक फिल्म उनकी ही ऑटोबायोग्राफी 'लेट मी से इट नाऊ' (अब मुझे कह लेने दो) पर आधारित होगी। फिल्म की कहानी बांद्रा के एक यंग लड़के की कहानी सुनाएगी जो एक आम इंसान से लेकर सीनियर पुलिस ऑफिसर बनने तक का सफर तय कहता है। इस बीच वह मुंबई धमाकों से लेकर 26/11 के आतंकी हमले जैसे मामलों की तहकीकात करता है और इसके अलावा भी कई बहुत महत्वपूर्ण केस उसकी प्रोफेशनल जिंदगी का हिस्सा बनते हैं।
क्या होगी राकेश मारिया बायोपिक की कहानी?
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, "रोहित हमेशा से एक ऐसी कॉप फिल्म बनाना चाहते थे जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हो। राकेश मारिया की जिंदगी रोमांच से भरपूर रही है।" फिल्म में उनके सामने आए तमाम क्रिमिनल केसों की पड़ताल और उनकी जिंदगी में हुए एक्शन को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, "फिल्म में कई हाई पॉइंट होंगे जिसमें 1993 बम धमाकों से लेकर 26/11 का वो हमला भी शामिल होगा जिसने हमें दहला कर रख दिया था। मारिया से फिल्म को लेकर बात चल रही थी और अब फिल्म पर काम शुरू हो रहा है।"
कहां-कहां होगी इस बायोपिक फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग मुंबई की तकरीबन 40 लोकेशन्स पर की जाएगी, जिसमें डोंगरी का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और ताज महल पैलेस होटल भी शामिल है। रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म 'सिंघम अगेन' थी जिसमें रामायण के अंदाज में कहानी सुनाई गई, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी। फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी हकीकत सामने आ गई। अब देखना होगा कि यह बायोपिक फिल्म क्या कमाल दिखाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।