नेहा कक्कड़ का यह वीडियो देखकर भड़के फैंस, टैटू देखकर बोले- आप सचमुच बहुत चीप हो
- Neha Kakkar: सोनू कक्कड़ के अपने भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने वाली पोस्ट के बाद अब नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो डाला उससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है।

प्लेबैक सिंगर सोनू कक्कड़ की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से कक्कड़ परिवार बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया था कि वह नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ से रिश्ता खत्म कर रही हैं। सोनू ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन नेहा और सोनू की तरफ से इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया। मंगलवार को नेहा ने एक पोस्ट किया जिसमें वह फ्लाइट में मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अपने पसंदीदा लोगों के साथ फ्लाई करने का मजा।" लेकिन इस पोस्ट में उनके साथ सोनू कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह थे, सोनू कक्कड़ नहीं।
नेहा कक्कड़ ने बनवाया अपने भाई के लिए टैटू
अब बुधवार को नेहा कक्कड़ ने एक और पोस्ट किया है जो उनके भाई टोनी कक्कड़ के नाम है। दरअसल नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ को बर्थडे सरप्राइज देने का फैसला किया और अपनी बांह पर पीछे की तरफ अपने भाई टोनी कक्कड़ और अपने नाम के इनीशियल्स टैटू लिखवाए। इस टैटू में उन्होंने दो हाथ बनवाए जिन्होंने एक दूसरे को छोटी उंगली से थामा हुआ है। एक हाथ के नीचे TK लिखा है और दूसरे के नीचे NK लिखा हुआ है। नेहा ने यह टैटू करवाने के दौरान का क्लिप भी साझा किया है।
जब नेहा कक्कड़ ने सोनू को दिखाया अपना टैटू
वीडियो के दौरान जब पहली बार टैटू की नीडिल नेहा कक्कड़ को चुभती है तो उनकी चीख निकल जाती है। इस दौरान उनकी दोस्त उनके साथ खूब मस्ती कर रही हैं। वीडियो में आगे वो हिस्सा है जिसमें नेहा कक्कड़ बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान टोनी को अपना टैटू दिखाती हैं। टैटू देखकर टोनी का मुंह खुला का खुला रह जाता है और वह कहते हैं कि लोग अपने लाइफ पार्टनर का टैटू करवाते हैं। टोनी और नेहा इस दौरान एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं। वीडियो में सोनू कक्कड़ कहीं नजर नहीं आती हैं।
कमेंट सेक्शन में लोगों ने सोनू को जमकर लताड़ा
नेहा कक्कड़ की यह पोस्ट उस वक्त आई है जब सोनू कक्कड़ के उनके साथ रिश्ते की बात लगातार चर्चा में है। वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने नेहा को लताड़ा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह सब सोनू को जलाने के लिए किया जा रहा है ना। आप बहुत चीप हो नेहा।" वहीं दूसरे ने लिखा, "सोनू दीदी के साथ जो जगराते में सीखा वो सब भूल गईं।" एक फैन ने लिखा, "मैम अगर आपमें अपने फैंस के लिए थोड़ी भी इज्जत है तो यह सब मत कीजिए। सोनू दीदी के लिए बोलिए।" एक फॉलोअर ने लिखा, "आपका यह कहना गलत है कि आप आज जो भी हैं टोनी की वजह से हैं, आप यहां हैं क्योंकि सोनू दीदी ने आपको सिखाया।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।