Anupama Spoiler Alert in Hindi New Twists Coming Soon Fans Go Crazy Call it Copy Paste Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल में ये क्या हो रहा है? लोग बोले- इनसे कॉपी करवा लो बस, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi New Twists Coming Soon Fans Go Crazy Call it Copy Paste

Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल में ये क्या हो रहा है? लोग बोले- इनसे कॉपी करवा लो बस

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आने वाले हैं कई मजेदार ट्विस्ट, लेकिन तस्वीरें देखकर फैंस को क्यों आ रहा है गुस्सा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल में ये क्या हो रहा है? लोग बोले- इनसे कॉपी करवा लो बस

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आगे एक दिलचस्प ट्विस्ट आ सकता है। कहानी में आर्यन की एंट्री के बाद कोठारी परिवार की बहू ख्याति की जिंदगी में जैसे तूफान आ गया है। परिवार के लिए हमेशा अपनी खुशियां कुर्बान करती रही ख्याति को वसुंधरा कोठारी और पराग कोठारी ने घर से निकाल दिया। आर्यन ने पति-पत्नी के रिश्तों में आग लगाने की पूरी कोशिश की, अब वह प्रेम और राही के बीच भी गलतफहमियां पैदा करने की भरसक कोशिश कर रहा है।

अनुपमा सीरियल में आने वाला है ट्विस्ट

टेलीचक्कर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की है जिसमें ख्याति, प्रेम, अंश और राही नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में राही सफेद साड़ी पहने एक छोटे से बच्चे को लिए जेल में बैठी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में प्रेम भी उसके साथ जेल में खड़ा नजर आ रहा है। तीसरी तस्वीर में प्रेम की मां ख्याति जेल में खड़ी नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने सफेद साड़ी नहीं पहनी है। एक फोटो में पीछे अंश को भी खड़े देखा जा सकता है। फैन थ्योरीज की मानें तो यह कृष्ण जन्माष्टमी के लिए सोसायटी का एक्ट हो सकता है।

Anupama Upcoming Twist
Anupama Upcoming Twist

फॉलोअर्स ने लगाए कॉपी पेस्ट के आरोप

वहीं कुछ फैंस का कयास है कि शायद कहानी में कई बड़े दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं जिनकी वजह से कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। कमेंट सेक्शन में लोगों ने इन तस्वीरों पर तमाम तरह के कमेंट किए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा, "इन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से हर एक एपिसोड कॉपी कर लिया, लेकिन वो कियारा को कॉपी नहीं कर पाएंगे।" वहीं दूसरे ने लिखा- कॉपी ही कर लो, क्योंकि अब तो कोई स्क्रिप्ट बची नहीं है तुम्हारे पास। एक यूजर ने लिखा- कॉपी पेस्ट, हे भगवान कितना कॉपी करोगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।