केसरी 2 देखकर इमोशनल हो गईं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, बोलीं- जलियांवाला बाग में उस दिन…
- जलियांवाला हत्याकांड की सच्ची ऐतिहासिक घटना पर बनी फिल्म केसरी 2 को देखने वाले इमोशनल हैं। दिल्ली की सीएम का कहना है कि उनके रोंगटे खड़े हो गए और वह देश के लिए तन, मन, धन समर्पित करना चाहती हैं।

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी 2 जलियांवाला हत्याकांड पर आधारित है। मूवी 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इससे पहले 15 अप्रैल को दिल्ली में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। फिल्म देखने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है और काफी तारीफ की है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी केसरी 2 देखी और इमोशनल हो गईं।
सीएम हो गईं इमोशनल
केसरी 2 देखने के बाद दिल्ली की सीएम एएनआई से बोलीं, 'इस मूवी ने जिस तरीके से रोंगटे खड़े कर दिए कि जलियांवाला बाग में उस दिन कैसे खूनी बैसाखी मनाई गई और देश की आजादी के लिए करोड़ों लेगों ने अपनी जान गंवा दी और इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गए। उनका नाम तक हमें नहीं मालूम। अब जबकि हम अपने आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं, हम सबका फर्ज है कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें, देश के लिए कुछ करना शुरू करें। तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित चाहती हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं और भी दूं। थैंक यू सो मच आई एम वेरी इमोशनल।'
राणा दग्गबाती भी हो गए थे इम्प्रेस
साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती यह फिल्म देख चुके हैं। उन्होंने तेलुगु दर्शकों को भी यह फिल्म दिखाने की इच्छा जताई थी और कहा था कि हर भाषा में रिलीज होनी चाहिए। केसरी का पहला पार्ट 2019 में आया था। केसरी 2 में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी अहम रोल निभाए हैं। फिल्म के शुरुआती रिव्यूज अच्छे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।