Bollywood Top Actress All Time Who Performed Item Songs Kareena Kapoor to Priyanka Chopra बॉलीवुड की इन टॉप हिरोइनों ने आइटम सॉन्ग्स कर जीता फैंस का दिल, लिस्ट नें प्रीति जिंटा का भी नाम
Hindi Newsफोटोमनोरंजनबॉलीवुड की इन टॉप हिरोइनों ने आइटम सॉन्ग्स कर जीता फैंस का दिल, लिस्ट नें प्रीति जिंटा का भी नाम

बॉलीवुड की इन टॉप हिरोइनों ने आइटम सॉन्ग्स कर जीता फैंस का दिल, लिस्ट नें प्रीति जिंटा का भी नाम

  • बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स एक अहम हिस्सा होते हैं। हम आपको बॉलीवुड की बड़ी हिरोइनों के नाम बता रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ आइटम सॉन्ग्स से भी नाम कमाया।

Harshita PandeyWed, 16 April 2025 03:45 PM
1/7

इन हिरोइनों ने किया आइटम सॉन्ग्स

आज हम आपको बॉलीवुड की उन टॉप हिरोइनों के नाम बता रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स पर भी परफॉर्म किया। इस लिस्ट में प्रीति जिंटा का भी नाम है।

2/7

करीना कपूर

लिस्ट में सबसे पहला नंबर करीना कपूर खान का है। वैसे तो करीना कपूर एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने दबंग 2 में फेविकोल से, हिरोइन में हलकट जवानी और ब्रदर्स में मेरा नाम मैरी है जैसे आइटम सॉन्ग्स पर परफॉर्म करके भी फैंस का दिल जीता है।

3/7

ऐश्वर्या राय

लिस्ट में दूसरा नंबर ऐश्वर्या राय का नाम। उन्होंने बंटी और बबली में कजरा रे और शक्ति द पावर में इश्क कमीना जैसे गानों पर परफॉर्म किया है।

4/7

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने गोलियों की रासलीला में राम चाहे लीला चाहे राम और शूटआउट एट वडाला फिल्म में बबली बदमाश है जैसे गानों पर परफॉर्म किया है।

5/7

कटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्म अग्निपथ में चिकनी चमेली गाने पर परफॉर्म किया गया था। उनके इस गाने को खूब पसंद किया गया था।

6/7

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने साल 2009 में आई सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना में एक आइटम सॉन्ग (हैपनिंग) किया था।

7/7

सलमान के लिए किया था आइटम सॉन्ग के लिए हां

फिल्म में आइटम सॉन्ग करने के बाद प्रीति जिंटा ने कहा था कि उन्होंने ये आइटम सॉन्ग सिर्फ सलमान खान की वजह से किया था। उन्होंने कहा था कि आइटम सॉन्ग्स उनके लिए नहीं है। इसके बाद प्रीति जिंटा ने कभी आइटम सॉन्ग्स नहीं किए।