राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमाण पत्र परीक्षा संपन्न
कोटद्वार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 जनपद के 12 केंद्रों

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 जनपद के 12 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में 70 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जनपद पौड़ी के जिला नोडल अधिकारी परितोष रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 जनपद के 12 परीक्षा केदो में आयोजित की गई जिसमें कुल पंजीकृत 2358 परीक्षार्थियों में से 1793 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 565 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बी प्रमाण पत्र परीक्षा में कुल पंजीकृत 1758 में से 1356 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 402 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा सी प्रमाण पत्र परीक्षा में पंजीकृत 600 परीक्षार्थियों में से 437 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।