चाकुलिया: माचाडीहा के पास पक्की सड़क पर भर गयी मिट्टी, ग्रामीणों में आक्रोश
चाकुलिया प्रखंड में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन गड्ढों को सही से नहीं भरा जा रहा है। इससे सड़क पर मिट्टी बिखरी हुई है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में जलापूर्ति योजना के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत पाइप बिछाने का काम हो रहा है। इसके तहत सड़कों के किनारे पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। गड्ढों में पाइप डालने के बाद गड्ढों को भरने में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। सही तरीके से गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। इसके कारण सड़क पर मिट्टी भर गयी है। चाकुलिया हवाई पट्टी क्षेत्र से नयाग्राम तक जाने वाली सड़क पर जमुआ पंचायत अंतर्गत माचाडीहा गांव के पास सड़क के एक बड़े भाग पर मिट्टी बिखरी है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा पाइप बिछाने के लिए सड़क के किनारे गड्ढे किए गए। पाइप बिछाने के बाद गड्ढों को ठीक से भरा नहीं गया है। सड़क पर मिट्टी बिखरी होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। वर्षा हुई तो सड़क दलदल में तब्दील हो जाएगी। तब इस सड़क पर आवागमन मुश्किल हो जाएगा। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ भागीरथ रवानी ने कहा कि सड़क के किनारे गड्ढों को ठीक से भरने के लिए और सड़क पर बिखरी मिट्टी को हटाने के लिए संवेदक को निर्देशित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।