2028 Los Angeles Olympics to Feature Cricket Competition in Pomona CA खेल : पोमोना शहर में होंगे ओलंपिक 2028 के क्रिकेट मैच, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi News2028 Los Angeles Olympics to Feature Cricket Competition in Pomona CA

खेल : पोमोना शहर में होंगे ओलंपिक 2028 के क्रिकेट मैच

दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने घोषणा की कि इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पोमोना शहर में होंगे ओलंपिक 2028 के क्रिकेट मैच

दुबई, एजेंसी। दक्षिण कैलिफोर्निया का पोमोना शहर 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। आईसीसी ने मंगलवार देर रात को यह घोषणा की। क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें भाग लेंगी। इसका आयोजन पोमोना के फेयरग्राउंड में होगा। यह शहर ओलंपिक खेलों के मुख्य शहर लॉस एंजिल्स से 48 किलोमीटर दूर है। क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है। आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, हम लॉस एंजिल्स में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह ओलंपिक में हमारे खेल की वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह खेल का विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा। तेज-तर्रार, रोमांचक टी-20 प्रारूप में ओलंपिक में क्रिकेट नए दर्शकों को आकर्षित करेगा। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों का हिस्सा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।