अब तीस अप्रैल को होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ
Kushinagar News - कुशीनगर में 450 वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ अब 30 अप्रैल को होगा। पहले यह तिथि 26 अप्रैल थी। उद्घाटन केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा और इस पहल का उद्देश्य हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र...

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 450 वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ अब 30 अप्रैल को किया जाएगा। डाक विभाग की ओर से पहले इसके शुभारंभ की तारीख 26 अप्रैल तय की गयी थी मगर अब तिथि परिवर्तित कर 30 अप्रैल कर दी गयी है। जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुशीनगर के जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर में पहली बार स्थापित किए जा रहे डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं संचार मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, राज्यसभा सांसद रतनजीत प्रताप नारायण सिंह एवं कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे भी उपस्थित रहेंगे। यह पहल भारत के प्रत्येक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के परस्पर सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।