13 मई को दस्तक देगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, कीमत-फीचर्स सब Leak Samsung slimmest 200MP camera phone Galaxy S25 Edge global launch date and price leak again in a new report, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung slimmest 200MP camera phone Galaxy S25 Edge global launch date and price leak again in a new report

13 मई को दस्तक देगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, कीमत-फीचर्स सब Leak

सैमसंग के सबसे पतले फोन Samsung Galaxy S25 Edge के जल्द ही आने की उम्मीद है। अब खबर है कि S25 एज 13 मई को एक अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
13 मई को दस्तक देगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, कीमत-फीचर्स सब Leak

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सबसे पतले फोन Samsung Galaxy S25 Edge का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। अब खबर है कि यह फोन मई में दस्तक देने वाला है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है कि इसे आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसकी लॉन्च डेट सामने आई है। अब एक कोरियाई आउटलेट ने लॉन्च डेट और कीमत की डिटेल्स की घोषणा की है।

Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

फाइनेंशियल न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज 13 मई को एक अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन 23 मई को चीन और कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी फोन 30 मई को अमेरिका सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में भी रिलीज़ होगा।

ये भी पढ़ें:30 अप्रैल को भारत में एंट्री मारेगा 12GB रैम, 6000mAh बैटरी मिलिट्री ग्रेड फोन

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत (लीक)

रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S25 एज के 256GB वैरिएंट की कीमत 1,500,000 मिलियन वॉन (लगभग 89,200 रुपये) और 512GB की कीमत 1,630,000 मिलियन वॉन (लगभग 97,000 रुपये) से शुरू होगी। यह फोन 14 मई से 20 मई के बीच प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए और 20 मई से 23 मई के बीच प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी S25 एज को प्री-खरीदने वाले ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के डबल स्टोरेज अपग्रेड का लाभ मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स (लीक)

गैलेक्सी S25 एज एक फ्लैट एज और रीशेप्ड रियर कैमरा आइलैंड के साथ आ सकता है। फोन का डिज़ाइन बिलकुल iPhone 16 जैसा दीखता है। इसमें 6.65 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस हो सकती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होने की संभावना है।

इसके अलावा, डिवाइस में 25W चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट 5.84 मिमी मोटा और 162 ग्राम वजन का होने की भी उम्मीद है, जो इसे सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक बनाता है। गैलेक्सी S25 एज के लाइट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:Moto चुपके से लाया दो धांसू वाटरप्रूफ फोन, 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।