idfc first bank share dips target price is 78 rs check detail 75 रुपये के पार जाएगा यह शेयर! बोर्ड बैठक से पहले निवेशकों में बेचने की है होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़idfc first bank share dips target price is 78 rs check detail

75 रुपये के पार जाएगा यह शेयर! बोर्ड बैठक से पहले निवेशकों में बेचने की है होड़

7 अप्रैल 2025 को शेयर 52.50 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अप्रैल 2024 में शेयर 86.08 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
75 रुपये के पार जाएगा यह शेयर! बोर्ड बैठक से पहले निवेशकों में बेचने की है होड़

IDFC First Bank share: बीते कुछ दिनों से प्राइवेट सेक्टर के IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर बिकवाली मोड में नजर आ रहे हैं। इस माहौल के बीच एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक शेयर की कीमत 75 रुपये तक जा सकती है। बता दें कि शेयर की पिछली क्लोजिंग 67.63 रुपये थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर 65 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 52.50 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 26 अप्रैल 2024 को शेयर 86.08 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

शॉर्ट टर्म का टारगेट

हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी - रिसर्च, महेश एम ओझा कहते हैं कि तकनीकी चार्ट पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर मजबूत दिख रहे हैं। 70 प्रति शेयर से ऊपर जाने पर यह 78 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छू सकता है। ओझा ने निवेशकों को 78 रुपये के 'शॉर्ट टर्म लक्ष्य' के लिए शेयर को होल्ड करने की सलाह दी। हालांकि, 62 रुपये प्रति शेयर पर सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए।

26 अप्रैल को है मीटिंग

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 26 अप्रैल 2025 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी। इस दौरान 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए बैंक के नतीजे जारी किए जाएंगे।

शेयर का परफॉर्मेंस

बैंक के शेयर की कीमत एक महीने में 15% बढ़ी है और शेयर साल-दर-साल (YTD) आधार पर 2.4% रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 21% की गिरावट आई है। हालांकि, शेयर ने दो साल में 12% की बढ़त हासिल की है और पांच साल में 195% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।