2 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने दिया 2928% का रिटर्न, निवेशक मालामाल, मौजूदा भाव 100 रुपये से कम
Multibagger Stock: आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर (RDB Infrastructure and Power) के शेयरों में बीते 5 सालों के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली है। इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक ने निवेशकों की किस्मत को ही बदल कर रख दिया है।

Multibagger Stock: आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर (RDB Infrastructure and Power) के शेयरों में बीते 5 सालों के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली है। इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक ने निवेशकों की किस्मत को ही बदल कर रख दिया है। आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयरों का भाव एक वक्त पर 2 रुपये से भी कम का था। बता दें, 5 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2928 प्रतिशत की तेजी आई है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों का भाव अब भी 100 रुपये से कम का है।
एक साल में 480 प्रतिशत चढ़ा शेयर
5 साल पहले आरडीबी इफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयरों का भाव 1.75 रुपये था। तब से अबतक 2928 प्रतिशत कंपनी के शेयरों का भाव बढ़ चुका है। जिसकी वजह से मौजूदा समय में यह स्टॉक 53 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है। बीते एक साल के दौरान शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिला है। लेकिन इसके बाद भी आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों को 480 प्रतिशतत का रिटर्न दिया है।
पिछले साल की तेजी को इस साल भी कंपनी के शेयरों ने बरकरार रखा है। मार्च के महीने में कंपनी के शेयर 62.70 रुपये के आल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
एक लाख रुपये पर मिला 5 लाख रुपये का रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक पर 5 साल पहले एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 30.28 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गया होगा। बता दें, कंपनी के शेयर इसी साल फरवरी के महीने में एक्स-स्प्लिट ट्रेड किया था। कंपनी ने 10 हिस्सों में शेयरों को बांटा था। वहीं, आखिरी बार इस कंपनी ने 2015 में डिविडेंड दिया था। कंपनी की तरफ से 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था।
इस स्टॉक की कीमतों में 10 साल में 1937 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)