Multibagger Stock Sudarshan Pharma Industries give 250 percent return in just 0ne year 1 साल 250% का रिटर्न दे चुका है फार्मा स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Sudarshan Pharma Industries give 250 percent return in just 0ne year

1 साल 250% का रिटर्न दे चुका है फार्मा स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?

एक ऐसा फार्मा स्टॉक जिसपर मार्केट की भारी बिकवाली का कोई असर नहीं पड़ा है। हम बात कर रहे हैं सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma Industries) की। कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 250 प्रतिशत बढ़ा है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 25 April 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
1 साल 250% का रिटर्न दे चुका है फार्मा स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?

Multibagger Stock: एक ऐसा फार्मा स्टॉक जिसपर मार्केट की भारी बिकवाली का कोई असर नहीं पड़ा है। हम बात कर रहे हैं सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma Industries) की। कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 250 प्रतिशत बढ़ा है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। बता दें, सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 30 रुपये से भी कम का है।

बीएसई में आज कंपनी के शेयरों में खुलते ही अपर सर्किट लग गया। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 27.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते कुछ कारोबारी दिन के दौरान भी कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा था।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी अपने शेयरोंं को बांटने की तैयारी में, 30 अप्रैल को होगा बड़ा ऐलान

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज तिमाही नतीजे

कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 10.03 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर सुदर्शन फार्मा के नेट प्रॉफिट में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.64 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 27.60 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 18.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले की मार्च तिमाही के दौरान सुदर्शन फार्मा का रेवन्यू 233.76 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex डेट आज

10 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर

बीते साल नवंबर में कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांट दिया गया था। सुदर्शन फार्मा की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। इससे पहले 2023 में कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 0.30 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 53.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 5.82 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 669.03 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।