IIT madras bet on ather energy turned into a 50 crore rs profit ipo detail here 28 अप्रैल को खुल रहा यह आईपीओ, लिस्टिंग पर IIT मद्रास को होगा बड़ा फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IIT madras bet on ather energy turned into a 50 crore rs profit ipo detail here

28 अप्रैल को खुल रहा यह आईपीओ, लिस्टिंग पर IIT मद्रास को होगा बड़ा फायदा

एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने 2,981 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू के लिए आवेदन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिये जा सकते हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
28 अप्रैल को खुल रहा यह आईपीओ, लिस्टिंग पर IIT मद्रास को होगा बड़ा फायदा

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी- एथर एनर्जी लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। आईपीओ की लिस्टिंग पर IIT मद्रास को बड़े मुनाफे की उम्मीद है। ऐसा अनुमान है कि इस संस्था को लगभग 50 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

IIT मद्रास की कितनी हिस्सेदारी

दरअसल, एथर एनर्जी की स्थापना IIT मद्रास के पूर्व छात्रों द्वारा की गई थी। कंपनी को IIT मद्रास के इनक्यूबेशन सेल से शुरुआती वित्तीय सहायता मिली थी, जिससे कंपनी के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा ग्रामीण प्रौद्योगिकी और व्यवसाय इनक्यूबेटर (RTBI) ने भी सहयोग दिया था।

अब एथर एनर्जी ने 5% हिस्सेदारी इन दोनों को आवंटित करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों संस्थाएं IIT मद्रास परिसर में स्थित हैं और अक्सर स्टार्टअप निवेश पर सहयोग करती हैं। एथर एनर्जी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक IIT मद्रास, अपने दो इनक्यूबेशन सेल के माध्यम से कंपनी में 15.58 लाख शेयरों की हिस्सेदारी रखता है। IIT मद्रास इनक्यूबेशन सेल लगभग 31,050 शेयर बेचने की योजना बना रहा है जबकि आईआईटीएमएस RTBI 4,191 शेयर बेचेगा।

एथर के अन्य निवेशकों को भी इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। इसमें टाइगर ग्लोबल शामिल है। इस कंपनी ने 2015 में निवेश किया था। इंटरनेट फंड पीटीई के माध्यम से, टाइगर ग्लोबल OFS में लगभग 4 लाख शेयर बेचकर लाभ कमाएगी।

आईपीओ की डिटेल

एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने 2,981 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू के लिए आवेदन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिये जा सकते हैं। यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) में बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला पहला सार्वजनिक निर्गम होगा।

यह आईपीओ 2,626 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों एवं अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। एथर का इरादा महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कारखाने की स्थापना और कर्ज घटाने के लिए कोष जुटाना है। आईपीओ का आकार 2,981 करोड़ रुपये आंका गया है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन 11,956 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो आईपीओ ला रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।