प्रखंड में विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरी
प्रखंड में विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरीप्रखंड में विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरीप्रखंड में विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई प

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड में विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर निकाली गई प्रभात फेरी यह प्रभात फेरी प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाला गया। जो विद्यालय से होकर समुदायिक स्वास्थ्य, थाना होते हुए वापस विद्यालय लौट गये। इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, अपने घरों के आसपास जल जमाव नहीं होने दें, पानी का जमाव से मच्छर का प्रकोप बढ़ता है। और इससे काटने से मलेरिया, टायफाइड आदि बीमारी फैलती है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। मलेरिया का उपचार सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है। पूर्ण उपचार कराएं और मलेरिया को भगाएं। इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर कुमार संजीव के आलावा सभी स्वस्थ कर्मी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।