कला प्रदर्शनी का आगाज, दिखे जीवन के रंग
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में उत्कर्ष ललित कला अकादमी द्वारा भव्य कला संगम नवम् अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों को सम्मानित किया गया और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद...

गोला गोकर्णनाथ। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित भव्य कला संगम नवम् अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया। इस दौरान स्मिता तिवारी व अन्य कलाकारों की कलाकृतियों के जरिए जीवन का संदेश दिया गया। नगर पालिका पुस्तकालय हॉल में कला और साहित्य को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में फेर बादल हो जाने के कारण मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद एवं रसद विभाग नागरिक आपूर्ति सतीश शर्मा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, विशेष अतिथि सदस्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट शरद शुक्ला रहे। अन्य विशेष अतिथि के रुप में शीतला प्रसाद शुक्ल अध्यक्ष मां कामाख्या देवी नगर पालिका परिषद भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने की। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष कलाभूषण डॉ. राजेंद्र सिंह पुण्ढीर ने उपस्थित सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। सचिव डॉ. स्मिता तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया और कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए अकादमी के सांस्कृतिक संकल्पों को रेखांकित किया। अकादमी की कोषाध्यक्ष ममता दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत कमल पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर स्व. डॉ. अशोक सिंघल सम्मान (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड) प्रदान कर देश के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
इन कलाकारों ने किया गया सम्मान
सम्मानित कलाकारों में डॉ. कल्पना शारस्वत, मथुरा, डॉ. गीता अग्रवाल बरेली, मुरलीधर त्रिपाठी अनजान गोला, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी गोला, शिप्रा खरे गोला के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों को समानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।