बेटियों ने फिर मारी बाजी, लहराया परचम
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा

गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड के परीक्षा परिणामों में गाजीपुर के मेधावियों का जलवा दिखा। हाईस्कूल में प्रदेश के टॉप टेन सूची में जिले की दो छात्राओं गंगा मौर्या और अनिता यादव ने जगह बनाई। हालांकि इंटरमीडिएट में गाजीपुर के छात्रों को प्रदेश के टॉप टेन में स्थान नहीं मिला है। वहीं जिले के टॉपरों में भी छात्राओं का ही जलवा रहा। जिले में हाईस्कूल में 91.44 फीसद तो इंटर में 79.73 फीसद छात्रों को सफलता मिली। हाईस्कूल हो या इंटर, दोनों ही जगह बेटियों ने बेटों को पछाड़ा है।
हाईस्कूल में छात्राओं में सबसे बड़ी सफलता गाजीपुर के लुर्दश कांवेंट स्कूल की छात्रा गंगा मौर्या को मिली। गंगा ने 96.83 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में सातवां और गाजीपुर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं प्रदेश में नौवें स्थान पर और गाजीपुर में दूसरा स्थान पर एससीएसएआईसी सलेमपुर की अनिता यादव 96.50 अंक लाकर हासिल किया। ओवरआल इंटर का रिजल्ट 79.73 फीसद बना है। इंटर में बीबीडीआईसी बहलोलपुर करौत धनेसपुर की छात्रा श्रेया प्रजापति ने 93.80 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं डा. एमए अंसारी की छात्रा मुस्कान गिरी 92.20 लाकर दूसरे स्थान पर रही। यूपी बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट के बाद माहौल ज्यादा ही खुशनुमा दिखाई दिया। टॉपर छात्रों के घरों पर जश्न जैसा माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। रिजल्ट के बाद तमाम स्कूलों में छात्रों की भीड़ दिखाई दी। एक-दूसरे से खुशियां बांटते हुए स्टूडेंट्स दिखाई दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।