डीएम ने 80 आवेदनों पर की सुनवाई
मोतिहारी में डॉ राधाकृष्णन सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल ने जनता के दरबार में जिले के 80 आवेदनों पर सुनवाई की। भूमि विवाद, अतक्रिमण व राजस्व विभाग से संबंधित मामले सामने आए। डीएम ने शीघ्र निपटान के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 01:13 AM

मोतिहारी। डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित डीएम के जनता के दरबार में जिले के विभन्नि अंचलों से आए 80 आवेदनों पर सुनवाई की गई । प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की गयी। भूमि विवाद, अतक्रिमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित मामले आए, जिसके शीघ्र नष्पिादन के लिये नर्दिेश दिये गये। डीएम के साथ अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पाण्डेय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।