Vandalism at Kali Mata Temple Police Detain Suspects and Replace Broken Idol मंदिर में स्थापित करने को लागई काली माता की नई मूर्ति, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsVandalism at Kali Mata Temple Police Detain Suspects and Replace Broken Idol

मंदिर में स्थापित करने को लागई काली माता की नई मूर्ति

Shamli News - रामबाग स्थित काली माता के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। खंडित प्रतिमा को हरिद्वार ले जाकर गंगा में विसर्जित किया गया और नई प्रतिमा स्थापित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर में स्थापित करने को लागई काली माता की नई मूर्ति

रामबाग स्थित काली माता के मन्दिर मे तोडफोड व प्रतिमा खण्डित किये जाने के मामले मे स्थानीय पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की है। हालाकि अभी तक दोषी व्यक्ति का पता नही चल सका है। पुलिस प्रशासन की पहल पर खण्डित प्रतिमा को हरिद्वार ले जाकर गंगा मे विसर्जित किया गया व नई प्रतिमा लाई गई है, जिसे विधि विधान से मन्दिर परिसर मे प्रतिष्ठित किया जायेगा। गुरूवार को जलालाबाद कस्बे के कष्णा नदी तट पर स्थित रामबाग में बने काली माता के मन्दिर मे असमाजिक तत्वो द्वारा काली माता की प्रतिमा को तोड दिया था। इसके बादपुलिस प्रशासन ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं नई प्रतिमा लाकर स्थापित कराने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने हरिद्वार गंगा में खंडित मूर्ति विर्सजित कराई और नई मूर्ति मंगवाई। इसे विधिविधान के साथ मन्दिर मे स्थापित कराई जायेगी। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की है। चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय ने बताया क्षेत्र के तमाम सी सी टीवी ख्ंगाले जा रहे है वही मोबाईल नम्बरो की भी जांच की जा रही है जो उस क्षेत्र मे सक्रिय रहे है । शीघ्र ही दोषी पुलिस की गिरफत मे होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।